मेडिकल कॉलेज भूमि में अवैध खनन की हो सीबीआई जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए चिह्रित भूमि में हुए अवैध खनन की सीबीआई जांच को लेकर उत्तराखंड विकास समिति ने सरकार को ज्ञापन भेजा। कहा कि मेडिकल के लिए चिह्रित भूमि से लाखों रुपये की खनन सामग्री चोरी की गई है।
इस संबंध में समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा। बताया कि भाबर क्षेत्र में मेडिकल कालेज के लिए भूमि चिह्रित की गई थी। लेकिन, खननकारियों ने इस भूमि पर ही अवैध खनन शुरू कर दिया। पूर्व में जांच के बाद भी अब तक नुकसान का परिणाम नहीं दिया गया है। जांच अधिकारी ने बड़े पैमाने पर हुई खनन की चोरी को हल्के में लिया, जिससे अब तक दोषियों का कोई पता नहीं चल पाया है। कहा कि वर्ष 2018 से 2021 के मध्य बड़े स्तर पर हुए खनन में तत्कालीन नेताओं का भी पूरा हाथ था, जिसे प्रशासन, खनन, राजस्व व वन विभाग भी रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। पत्र भेजने वालों में समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला, विपुल उनियाल, दुर्गा प्रसाद, पूरन सिंह रावत, जीके बड़थ्वाल, सावित्री रावत, एसएस बड़थ्वाल, एसएम उनियाल आदि मौजूद रहे।