चमोली। प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस हमलावर है। सीबीआई की जांच की मांग करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार सरकारी नौकरियों को बेच रही है। मंगलवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सगोई एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश के तमाम सरकारी विभागों में भाजपा सरकार ने नौकरियों को अपने चहेतों के हाथों बेचने का काम किया है। यही नहीं केंद्र सरकार के दो करोड़ नौकरियां प्रति वर्ष देने का जुमला तो फेल हो गया, लेकिन करोड़ों में उनकी प्रदेश सरकारें नौकरियां बेच रही हैं। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि यदि सरकार ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस बेरोजगारों के साथ मिलकर सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी। कांग्रेस ने एकजुट होकर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करने की मांग की है। इस दौरान नगर अध्यक्ष महेश खंडूड़ी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार, लखपत सगोई, रामदयाल आदि मौजूद थे।