कुंडा कांड की सीबीआई जांच की जाना चाहिए : चीमा
रुद्रपुर। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि क्षेत्र में खनन हत्याओं की वजह बन रहा है। कहा कि कुंडा कांड की सीबीआई जांच की जाना चाहिए। सीबीआई ही इसकी सही जांच कर पाएगा। उन्हें नही लग रहा कि यूपी या उत्तराखंड पुलिस इसकी सही से जांच कर पाए। शनिवार को पूर्व विधायक चीमा अपने कार्यालय में पत्रकारों से रुबरु थे। उन्होंने कहा कि खनन सरकारी व अद्घसरकारी दोनों की कमाई का मुख्य धंधा बना हुआ है । इसके कारण ही लड़ाई-झगड़े होने के बाद एक के बाद हत्या हो रही हैं। लोग बेघर हो रहे हैं। हमारी सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। कहा कि शुक्रवार को अल इंडिया सिक्ख प्रतिनिधि बोर्ड के यूपी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह फलौदिया भरतपुर गये थे और उन्होंने कहा था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती वह मृतका का अस्थि विर्सजन नहीं करेंगे। कहा कि यह यूपी और उत्तराखंड दो राज्यों का केस हो गया है। इसका साल्यूशन इतना आसान नही है। यह केस सीबीआई को जाना चाहिए।