सीबीएसई ने इन स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट की जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं
नई दिल्ली, एजेंसी। सीबीएसई बोर्ड ने शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में 10वीं 12वीं कक्षा के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में 10वीं 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक किया जाएगा। छात्र बोर्ड की वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह प्रैक्टिकल परीक्षाएं सिर्फ शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों में ही आयोजित होंगी नियमित सत्र के स्कूलों की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी।
नोटिस में उइरए बोर्ड ने कहा कि सभी प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर, प्रैक्टिकल टेस्ट पूरी होने की तारीख के तुरंत बाद अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रैक्टिकल टेस्ट के आखिरी दिन तक माक्र्स अपलोड करने का काम पूरा हो जाना चाहिए। बोर्ड ने कहा कि 10वीं क्लास के प्रैक्टिकल के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड स्र१ूं३्रूं’ ंल्ल२६ी१ुङ्मङ्म‘२ भी नहीं देगा। सभी व्यवस्थाएं करने की जिम्मेदारी स्कूलों की है।
वहीं, कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए, टेस्ट और प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन लिए प्रत्येक स्कूल में बाहरी परीक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। बोर्ड ने नोटिस में कहा है कि यदि 30 से अधिक छात्र हैं, तो निष्पक्ष और सटीक मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए दिन भर में दो या तीन सत्रों में परीक्षण किए जाएं।