Uncategorized

सीबीएसइ रिजल्ट: देहरादून रीजन में छाए छात्र,पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। सीबीएसई बोर्ड के देहरादून रीजन में कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थानों पर उत्तराखंड के होनहार छात्रों ने बाजी मारी है। भारतीयम स्कूल यूएसनगर के छात्र रीषित अग्रवाल ने रीजन के साथ ही उत्तराखंड में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 498 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं डीएसबी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की छात्रा आस्था कंडवाल दूसरे स्थान पर रही हैं। उन्होंने 497 अंक प्राप्त किए हैं। उनके साथ एवी बिरला इंस्टीटयूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी के छात्र आर्यन भट्ट व छात्रा रीतिका पटवाल, द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल काशीपुर की छात्रा हर्षि सिंह, ब्लूमिंग डेल स्कूल श्यामनगर यूपी की छात्रा संस्कृति गुप्ता, एसडी पब्लिक स्कूल मुज्जफरनगर यूपी के छात्र आदित्य अरेन, ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल राहे राजा रामपुर यूपी की छात्रा अरीशा खान भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर रहे अन्य नौ छात्रों में से भी छह छात्र उत्तराखंड के ही विभिन्न स्कूलों के हैं। टॉप टेन की बात करें तो उत्तराखंड के छात्रों के नाम बड़ी संख्या में मेरिट सूची में शामिल हैं। क्षेत्रीय निदेशक सीबीएसई रणबीर सिंह चौहान ने समस्त छात्रों व उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी है।

केवि के के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया
-केंद्रीय विद्यालयों में 43 में 39 स्कूलों का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत
देहरादून। केंद्रीय विद्यायलयों के छात्रों ने एक बार फिर दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देहरादून संभाग के 43 में से 39 केवी का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। केवल चार स्कूल सौ प्रतिशत का आंकड़ा छूने से चूके हैं। प्रभारी उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि इस संभाग में दसवीं कक्षा के कुल 2990 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें 2984 छात्र पास हुए हैं। संभा का पास प्रतिशत 90.80 त्न रहा है जो कि पिछले वर्ष की तूलना में 0.27 त्न अधिक है। केवी भीमताल, केवी हल्द्वानी, केवी जोशीमठ, केवी मिरथी को छोड़कर बाकी सभी केंद्रीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत रहा है। प्रभारी उपायुक्त विनोद कुमार ने समस्त छात्रों,शिक्षकों व अभिभावकों को बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!