खनन न्यास निधि से जनपद में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा, नशा मुक्ति केंद्र को 10 लाख रुपये की सहायता

Spread the love

अल्मोड़ा। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की प्रबन्ध समिति एवं शासी परिषद की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालन हेतु सहायक उपकरण एवं साज-सज्जा सामग्री की खरीद के लिए समाज कल्याण विभाग को 10 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। इस राशि से जनपद में संचालित नशा मुक्ति केंद्र को सुदृढ़ किया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ‘नशा मुक्ति केंद्र जनपद की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से न केवल नशे की लत से मुक्ति दिलाई जा सकेगी, बल्कि अपराधों पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।’ जिलाधिकारी ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में खनन न्यास निधि से शिक्षा विभाग के अंतर्गत अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, जिससे विद्यालयों में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि नियुक्त शिक्षकों के योगदान और विद्यालयों में आए सुधारों की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत करें। इसी प्रकार, खनन न्यास निधि से जनपद के अंतर्गत कस्बा रानीखेत, द्वाराहाट, दन्या और लमगड़ा में 62 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि अन्य आवश्यक स्थलों का चिह्नीकरण कर, यदि आवश्यकता हो तो अतिरिक्त कैमरे लगाने हेतु प्रस्ताव समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी निगरानी से अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता मिलेगी और इसे भविष्य में और मजबूत किया जाएगा। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक जी.डी. जोशी, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र सिंह गुंज्याल, जिला खान अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *