मदीरा की दुकानों पर लगाएं जाएँ सीसीटीवी कैमरे, हो निरंतर निगरानी : डीएम
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को आपदा प्रबंधन, जिला आबकारी एवं जिला कार्यालय के सभी पटलों का औचक निरीक्षण कर यहां होने वाले सभी कार्यों की जानकारी ली। कहा कि जनता द्वारा समस्याओं के बाबत दिए गए आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। वहीं आबकारी कार्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी दीपाली शाह को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो भी मदीरा की दुकानें संचालित हो रही हैं उनमें सभी पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सभी कैमरों की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन दुकानों में रोज सीसीटीवी कैमरे संचालित नहीं किए जा रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। कलक्ट्रेट परिसर में स्थित दफ्तरों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्मिक अपने से संबंधित पंजिकाओं, पत्रावलियों एवं अभिलेखों का रख-रखाव ठीक ढंग से करते हुए दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रधान नाजिर को निर्देश दिए हैं कि जिला कार्यालय में सभी पटलों की आलमारियों का ठीक प्रकार से रख-रखाव किया जाए। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन में संचालित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार एवं संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें। जनपद में किसी प्रकार की कोई घटना घटित होने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में आपदा प्रबंधन द्वारा संचालित हो रहे सभी सीसीटीवी कैमरों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही उनकी स्थिति का आंकलन किया जाए।