मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं
चम्पावत। लोहाघाट में ड्रग्स निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर के संचालकों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभ दवा व्यवसाई अपने दुकानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाएं। ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम पुनेठा की अध्यक्षता और जिला महामंत्री चंद्रशेखर उप्रेती के संचालन में आयोजित बैठक में मेडिकल स्टोर में दवा रखने का रखरखाव और नारकोटिक्स, ड्रग्स की ब्रिकी को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में ड्रग निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने सभी दवा व्यापारियों को नारकोटिक्स ड्रग्स के रखरखाव और क्रय-विक्रय का रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश पर सभी दवा प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है। उन्होंने एक्सपायरी दवा रखने के लिए एक सुनिश्चित स्थान चयन करने को कहा। इस मौके पर कैलाश बोहरा, नरेश कनौजिया, मनोज फत्र्याल, मनोज माहरा, तिलकराज बोहरा, आलोक जोशी, नितिन माहरा रहे।