चौराहे पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नगर, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने दिखाई सख्ती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। नजीबाबाद चौराहे के साथ ही अन्य स्थानों पर बेतरीब तरीके से वाहन खड़े करने वालों पर अब पुलिस का सीसीटीवी कैमरा नजर रखेगा। यही नहीं सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल बाजार चौकी के पास रहेगा।
शहर में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था नासूर बनती जा रही है। आए दिन सड़कों पर जाम लगने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पुलिस ने अब यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में गोखले मार्ग को खाली करवाकर इसे पहाड़ के आने वाले वाहनों के लिए वन-वे किया गया। वहीं, अब शहर के सबसे व्यस्ततम लालबत्ती चौराहे को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश पर चौराहे के सभी सीसीटीवी कैमरों का संचालन और चौराहे का पूरा कंट्रोल करीब सौ मीटर दूर स्थित बाजार चौकी से करने की तैयारी है। इसके लिए बाजार चौकी में एक पुलिस कर्मी की 24 घंटे कैमरों पर नजर रखने की तैनाती की गई है। यही नहीं चौराहे पर लाउड स्पीकर से ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। बाजार चौकी से ही लालबत्ती चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगे। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि लालबत्ती चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों का संचालन बाजार चौकी से करने और व्यवस्थाओं के संचालन के लिए चौराहे पर स्पीकर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शहर के अन्य स्थानों पर भी व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस ने विशेष टीम शहर के यातायात व्यवस्था पर नजर रखेगी।