सीडीओ अभिनव शाह ने ली जल संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रैन को लेकर बैठक
चमोली। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने जल संवर्धन, जल संरक्षण, कैच द रैन को लेकर मंगलवार को जल संग्रहण से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से जल संरक्षण कार्यो की जानकारी लेते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चालू वर्ष में जल संरक्षण हेतु किए गए कार्यो की समीक्षा भी की। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को सभी चेक डैम को चेक करने, गूगल मैपिंग कर पूर्ण विवरण सहित जियो टैग करने के निर्देश दिए। आगामी वर्ष में जल संरक्षण को लेकर चेक डैम, चाल खाल, खंती, ट्रांचिस बनाए जाने तथा वृक्षारोपण, स्रोतों की साफ सफाई हेतु सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई को पूरे जनपद का मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा से कन्वर्जेस करते हुए चाल खाल, चेकडैम, ट्रैंच, पौधरोपण, वनीकरण एवं अन्य कार्यों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। इस दौरान उन्होंने षि, उद्यान, मत्स्य, वन एवं अन्य विभागों द्वारा जल संरक्षण में किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में सहायक परियोजना निदेशक केके पंत, अधिशासी अभियंता सिंचाई अरविंद सिंह नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुंजियाल सहित जल संस्थान, जल निगम, लघु सिंचाई, वन षि, उद्यान, जिला पंचायत एवं जल संरक्षण के जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।