निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें : सीडीओ
सीडीओ ने की विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विकास कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक निधि, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम, एन.आर.एल.एम. समेत तमाम विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के समस्त कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। सभी विकासखण्डों को अपनी क्षमता के अनुरूप कार्यों का चिन्हीकरण करते हुए उसे लार्ज स्केल में क्रियान्वित करें तथा कृषि, उद्यान, मत्स्य आदि विभागों के साथ कन्वर्जन प्राथमिकता के आधार पर करें, जिससे ग्रामीण स्तर पर आधारभूत संरचना स्थापित हो सके। एन.आर.एल.एम विकासखण्डों की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, जैसे-समूहों के सम्बन्ध में, लखपति दीदी, मशरूम, पॉली हाउस, फूड पैकेजिंग, हर्बल प्लांट, मत्स्य आदि का उत्पादन बढ़ाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामोत्थान (रीप) एस.एच.जी. की महिलाओं की माँग के अनुरूप कार्य करें तथा कृषि क्षेत्र में उद्यम की स्थापना सुनिश्चित करें। चार धाम यात्रा के दृष्टिगत स्थानीय उत्पादन के विपणन केन्द्र खोले तथा विकासखण्डों में केन्द्रों का चयन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। सीडीओ ने कहा कि निर्धारित समय के अन्तर्गत वांछनीय प्रगति न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों का जो लक्ष्य अधूरा, उसे शीघ्र पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना, मुख्यमंत्री सीमान्त ग्राम विकास योजना के जो कार्य अधूरे रह गए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत एवं जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।