हरिद्वार। सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के सर्वे को 31 मार्च 2025 तक पूरा करें। एनआरएलएम के अंतर्गत प्राप्त बजट का 15 मार्च तक शत-प्रतिशत उपयोग करने और समूहों की गतिविधियों की सत्यापन रिपोर्ट दी जाए। यह निर्देश उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान दिए। जिला मुख्यालय विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के सहयोग से संचालित एंटरप्राइजेज की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से इन एंटरप्राइजेज का स्थलीय निरीक्षण करें और उनकी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को प्रस्तुत करें।