सीडीओ ने ठेकेदार पर लगाई पेनल्टी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने एकेश्वर ब्लॉक में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का सोमवार को निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान सीडीओ ने जणदादेवी-एकेश्वर-सतपुली मोटरमार्ग में डामरीकरण का निरीक्षण किया। कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित अफसर के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डामरीकरण में गुणवत्ता खराब पाए जाने पर सीडीओ ने डामरीकरण का काम फिर से करते हुए ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश संबंधित अफसर को दिए। ग्राम कमेड़ी गुरुत्व पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि अभी ग्रामीणों को पुरानी पेयजल योजना से ही पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। नई पेयजल योजना के पाइप हवा में झूल रहे है। सीडीओ ने पाइपों को मानक के अनुसार जमीन के नीचे दबाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सिमारखाल-देदार पेयजल योजना के तहत सिमारखाल बाजार में पेयजल कनेक्शन देने, डंडा-मुंडयाडी-बछेली-बग्याली मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान सड़क के नीचे दबाई गई सालकोट ग्रामीणों की पेयजल योजना को सड़क दबान से हटाने, सोलिंग में उपयोग किए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने संबंधित अफसरों को निर्माण कार्यों में लापरवाही नहीं बरतने के भी निर्देश दिए।