सीडीओ ने विधि संकाय के सभागार का किया निरीक्षण
अल्मोड़ा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए चयनित सभागार का मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने निरीक्षण किया और वहां अपेक्षित व्यवस्थाओं को परखा। गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के विधि संकाय के सभागार का निरीक्षण किया और अधिकारियों सभी जरूरी इंतजाम समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन में कार्मिकों के होने वाले प्रशिक्षण के लिए इस सभागार में होने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभागार में बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, प्रसाधन समेत अनेक व्यवस्थाओं को परखा तथा संबंधितों को कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्रों के निर्विघ्न रूप से आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं। इस दौरान जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी एडी बलोदी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता यूपीसीएल कन्हैया कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।