सीडीओ ने पांच नवंबर तक आब्जर्वर और सर्वेयर की नियुक्ति करने के निर्देश
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में नगर निकायों की निर्वाचक नामावली तैयार करने को लेकर हुई। सीडीओ ने निर्वाचक नामावली तैयार करने में सतर्कता बरतने को कहा। निकायों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए प्रति वार्ड एक सर्वेयर और पांच सर्वेयर पर एक आब्जर्वर की नियुक्ति करने के आदेश दिए। इसकी सूची पांच नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा गया। सीडीओ ने कहा कि आगामी 7 से 9 नवंबर तक सर्वेयर और आब्जर्वर को विधिवत निर्वाचक नामावली तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण देने के साथ ही सर्वे के कार्य के लिए सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया। सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सर्वेयर और आब्जर्वर के प्रशिक्षण पर नजर रखें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली तैयार करने की पूरी सूचना 13 दिसंबर तक जनपद मुख्यालय को दें।