सीडीओ ने सुनी जनता की समस्याएं
रुद्रप्रयाग। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जखोली ब्लक के पांजणा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ चौपाल आयोजित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 15 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 13 शिकायतों का त्वरित निराकरण कर शेष 2 शिकायतों पर यथाशीघ्र निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु पालन, ग्राम्य विकास विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम पंचायत द्वारा किए गए कार्यों सहित आदि विभागीय संचालित योजनाओं की भी जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के समीप अमृत सरोवर का निर्माण, प्रधानमंत्री षि सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई गूल निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश चंद्र मैठाणी ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान जस्सी देवी, एडीओ उद्यान विभाग विक्रम सिंह राणा, ग्राम विकास अधिकारी उत्तम सिंह राणा, एडीओ क-ओपॅरेटिव जखोली शशि शुक्ला, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी महावीर लाल, ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज सिंह, प्रेम सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।