ई-चौपाल के जरिए सीडीओ ने सुनी खटीमा के गांव नौसर की समस्याएं

Spread the love

रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने शुक्रवार को जिला कार्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से तहसील खटीमा के ग्राम नौसर की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से सीधे संवाद किया। ई-चौपाल में कुल 30 समस्याएं दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं किसान पेंशन, बिजली, आवास, सड़क, पानी, राशन कार्ड आदि से संबंधित थीं। मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष नरेश कुमार, ओम प्रकाश, इंद्रजीत, सस्ती मौर्या, सोमनाथ मौर्या, लाल देवी, किशन सिंह, पाल सिंह, जान मसीह, वाल सिंह ने किसान सम्मान निधि न मिलने का मामला उठाया। सीडीओ ने षि विभाग के अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। कस्तूरा देवी, भागीरथी, दुईजा देवी ने वृद्घा पेंशन की मांग रखी। सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर पात्र लोगों के आवेदन पूर्ण कराते हुए योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। बासमती देवी, रामसामुज, मनबहादुर, रामदुलारे, रविन्द्र वर्मा ने विद्युत कनेक्शन व लो वोल्टेज, राम बिलास सिंह ने विद्युत मीटर ठीक कराने संबंधी समस्या रखी। राजकुमार, आशा देवी ने राशन कार्ड अनलाइन में दो जगह दिखाने का मामला, मोहम्मद जावेद ने बीपीएल राशन कार्ड, मो़ अजीम ने राशन कार्ड बनाने की मांग की। सीडीओ ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को जांच कर एक सप्ताह में समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। रविन्द्र वर्मा ने ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण करने, पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को मौका मुआयना कर जांच करने व कार्ययोजना में शामिल करते हुये नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सुभाष मौर्या की पानी कनेक्शन की मांग पर सीडीओ ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी का कनेक्शन देने के निर्देश दिए। मोहम्मद जावेद ने आवास, शौचालय, जल निकासी, गैस कनेक्शन की मांग रखी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ई-समाधान चौपाल में आई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान कराने के आदेश दिए। जिससे किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए अनावश्यक इधर-उधर चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि ई-चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन का भी समय और पैसा दोनों की बचत हो रही है। ई-चौपाल में जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सुशील कुमार सहित विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *