सीडीओ ने किया सुदर्का गांव का दौरा
विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश
चम्पावत। लोहाघाट ब्लॉक के सुदर्का गांव को मॉडल गांव बनाया जाएगा। इसके लिए सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मॉडल गांव बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मिलकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सुदर्का गांव का दौरा कर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि एकीकृत कृषि ग्राम योजना के तहत सुदर्का, बुंगाख्याली, देवीपुरा, पखौटी और तल्ला बापरु को मॉडल गांव बनाया जाना है। बताया कि इन गांवों में ग्रामीणों को स्वरोजगार दिलाने के लिए 15-15 लाख रुपये का रिवॉल्विंग फंड दिया जाना है। ग्राम स्तरीय समिति का गठन कर इच्छुक लोगों को फंड से बकरी पालन, मौन पालन, दुग्ध व्यवसाय, सब्जी उत्पादन आदि के लिए धनराशि दी जाएगी।
सीडीओ ने बताया कि लाभ कमाने के बाद लाभार्थी को स्वीकृत धनराशि वापस करनी होगी। योजना की सफलता के लिए सीडीओ ने सुदर्का गांव में बैठक का आयोजन किया। भ्रमण में सीएओ राजेंद्र उप्रेती, डीएचओ एसके शर्मा समेत तमाम विभागीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।