अधिकारी तय समय पर हासिल करें लक्ष्य: सीडीओ
चम्पावत। सीडीओ टीएस मर्तोलिया ने जल-जीवन मिशन के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने योजना के तहत दिए गए लक्ष्य को तय समय पर हासिल करने के निर्देश दिए। मंगलवार को कलक्ट्रेट में हुई बैठक में सीडीओ ने योजना के तहत कार्य कर रहे स्वजल, पेयजल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए। स्वजल के तकनीकी सलाहकार धीरज जोशी ने कहा योजना का मकसद हर परिवार को प्रतिदिन 55 लीटर पानी उपलब्ध कराना है। कहा योजना के तहत स्वजल को वर्ष 2022 तक 36819 परिवारों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा तय समय पर लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। सीडीओ ने पेयजल योजनाओं प्रस्तावित करने के लिए तीनों विभागों से समन्वय बनाने को कहा। योजनाओं में दोहराव की स्थिति से बचने के लिए जिला जल और स्वच्छता मिशन से स्वीकृति लेने के निर्देश दिए। कहा 15वें वित्त की 50 फीसदी धनराशि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन में खर्च की जानी है। यहां पेयजल निगम के ईई वीके जोशी, स्वजल के तकनीकी सलाहकार राजेंद्र मेलकानी, लेखाकार किशोर मेहता, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ नवल किशोर रौतेला आदि रहे।