सीडीओ ने किया तीन विकासखंड अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के तीन खंड विकास अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। समीक्षा बैठक के दौरान इन खंड विकास अधिकारियों की प्रगति कम आंकी गई थी।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली। सीडीओ ने अधिकारियों को विकास योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कम प्रगति वाले खंड विकास अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की गई। सीडीओ भटगाई ने द्वारीखाल, कल्जीखाल व जयहरीखाल के विकासखंड अधिकारियों स्पष्टीकरण तलब करने के लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ ने सभी अधिकारियों को रोजगार गारंटी योजना के तहत ठोस रणनीति बनाने व जड़ी बूटी कृषिकरण तथा ऐरोमेटीक प्लांट पर बेहतर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही की दशा में कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर पीडी एसके राय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी पीडी आर्य, सुमन लता, दिनेश पंत, एसपी भारद्वाज सहित अन्य खंड विकास अधिकारी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *