सीडीओ ने लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई ने जल जीवन से जुडे़ सभी कार्यों को गम्भीरता लेने व लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।
मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगांई ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जल संस्थान, जल निगम एवं स्वजल विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद में जल जीवन मिशन के तहत कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक ली। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को फंग्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्सन (एफएचटीसी) के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आवंटित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में अन्य विभाग से तैनात की गई जूनियर इंजीनियर से कार्य कराना सुनिश्चित करें। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं किया जायेगा। योजना के तहत प्रथम चरण में हर घर नल से जल से लाभांवित किया जाना है। जिसमें करीब 1 लाख 21 हजार 531 परिवारों को फंग्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्सन (एफएचटीसी) पेयजल कनेक्सन से लाभांवित किया जाना है।