हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने सभी नोडल और सह नोडल अधिकारियों को नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए अभी से अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी सभी तैयारी पहले से करने के भी निर्देश दिए। बताया कि नगर निकाय निर्वाचन की तिथि की घोषणा संभावित है। इसके दृष्टिगत अधिकारी अपनी तैयारी पूरी रखें। सीडीओ की अध्यक्षता में नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में विकास भवन सभागार में नोडल और प्रभारी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने आगामी नगर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की।