ग्रामीण आर्थिकी मजबूत करने हेतु जड़ी-बूटी व सगंध खेती को बढ़ावा दें : सीडीओ

Spread the love

कमांदा में सीडीओ की चौपाल, क्लस्टर आधारित कृषि व ग्रामीण समस्याओं के समाधान पर जोर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड नैनीडांडा के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज कमांदा में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों की आर्थिकी में वृद्धि हेतु क्लस्टर आधारित एकीकृत कृषि केंद्रित कार्य योजनाओं पर विशेष बल दिए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए जड़ी-बूटी एवं सगंध पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि औषधीय एवं सगंध खेती से न केवल ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, बल्कि इससे वन्यजीवों द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान में भी कमी आएगी। उन्होंने कृषि, उद्यान, वन एवं आजीविका से जुड़े विभागों को समन्वित प्रयास कर क्लस्टर आधारित विकास मॉडल को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को कमांदा पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्थानीय परम्परा एवं रीति-रिवाज के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनहित में आयोजित होने वाली चौपालों, शिविरों, बीडीसी बैठकों तथा तहसील दिवसों में विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री का व्यापक स्तर पर वितरण किया जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठा सकें। चौपाल में क्षेत्रवासियों ने वन्यजीवों से मानव एवं फसल सुरक्षा, सड़क निर्माण व सुधार कार्यों में तेजी लाने, निर्बाध पेयजल आपूर्ति, बिजली के शटडाउन और झूलती तारों को ठीक करने जैसी समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखीं। उन्होंने सभी शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने आश्वस्त किया कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा और प्रत्येक समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग एवं सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयासों से ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है। चौपाल में बीडीओ प्रमोद कुमार पाण्डे, ग्राम प्रधान कमांदा मीनाक्षी देवी, राजस्व उपनिरीक्षक रिंकज रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *