योजना के उद्देश्य के अनुरूप कार्य करें : सीडीओ
नई टिहरी : सीडीओ की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, होमस्टे और ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन और गैर वाहन मद के 60 और होमस्टे में 29 प्रकरण प्रस्तुत किए गए। समिति के सदस्यों ने आवेदकों को योजनाओं और ऋण के संबंध में जानकारी देने के साथ ही सुझाव दिए। सीडीओ ने कहा कि जिस उद्देश्य से योजना बनाई गई है, उसी के अनुरूप कार्य करें।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने डीटीडीओ सोबत सिंह राणा को प्रकरणों में जो कमियां हैं, उनकी औपचारिकताएं पूरी कर बैंकों को भेजने के निर्देश दिए। राणा ने समिति के सम्मुख वाहन मद के 52, गैर वाहन मद के 8, होमस्टे 29 और ट्रैकिंग ट्रैक्शन के 2 आवेदन प्रस्तुत किए। सदस्यों ने होमस्टे, ट्रैकिंग ट्रैक्शन और गैर वाहन मद की सभी पत्रावलियों को संस्तुत किया। वाहन मद के प्रकरणों में 6 आवेदक अनुपस्थित रहे। जिला सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ त्रिपाठी ने कहा कि योजनाओं के माध्यम से लोगों को सब्सिडी का लाभ देने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें आजीविका का अवसर देकर स्वरोजगार से जोड़ना है। कहा कि होमस्टे पहाड़ी शैली में बने। जिससे हमारी भावी पीड़ी के साथ ही पर्यटक, श्रद्धालु यहां की लोक संस्कृति को जान सकें। आवेदकों के साक्षात्कार के बाद पात्र व्यक्तियों के प्रकरणों को लोन के लिए बैंकों को भेजा जाएगा। योजनाओं के अंतर्गत जनपद का लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन से पत्राचार किया जाएगा। बैठक में एआरटीओ सतेन्द्र राज, एलडीएम मनीष मिश्रा, नाबार्ड के प्रबंधक केएन. शुक्ला, कर अधिकारी जिला पंचायत एससी बिजल्वाण, डीसीबी के डीजीएम संजीव कुमार मौजूद रहे। (एजेंसी)