नई टिहरी : लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप की गतिविधियों में तेजी लाने को स्वीप के नोडल अफसर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। सीडीओ डॉ. त्रिपाठी ने वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में कहा कि चुनाव संपन्न होने तक प्रत्येक गांव परिवार में मतदान जागरूकता की शपथ बार-बार करवाई जाए। ताकि मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता बनी रहे। इसके लिए अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को प्रति परिवार बारम्बार, मतदान तक लगातार अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक करने को कहा गया। अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालयों के 10वीं व 12 वीं के छात्र-छात्राओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान के लिए जागरूक किया जाए। छात्र-छात्राओं द्वारा घर-घर जाकर प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्यानुसार मतदाताओं से मतदान की शपथ करवाने का काम किया जाए। जिला पूर्ति विभाग को राशन विक्रेताओं के माध्यम से सस्ता गल्ला दुकानों में राशन के लिए आने वाले लोगों से तथा बाल विकास विभाग को होम विजिट, टीकाकरण एवं टेक होम राशन का वितरण करते समय मतदाताओं से मतदान की शपथ कराने को निर्देशित किया। जिला पंचायत राज विभाग को चुनाव का पर्व थीम पर महिला चौपाल आयोजित करने एवं मतदान शपथ करवाने को कहा। बैठक में डीपीआरओ एमएम खान, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ सतेन्द्र राज, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल, डीपीओ शौहेब हुसैन, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)