सीडीओ ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ली विकास कार्यों की जानकारी
-बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटाइन कर स्वास्थ्य परीक्षण करें
पिथौरागढ़। बेरीनाग में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने चौकोड़ी कोविड केयर सेंटर का भी दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी बेरीनाग पहुंची। जहां उन्होंने चौकोड़ी कोविड केयर सेंटर, सीएचसी बेरीनाग, सेना व प्रशासन की ओर से बनाए कोविड अस्पताल समेत विभिन्न वैक्सीनेशन केन्द्रों को निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर कहा कि गांवों में अधिक से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लिए जाएं। साथ ही बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटाइन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही लोगों 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है। मौके पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी, खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, थानाध्यक्ष सुशील जोशी व सेना अधिकारी शामिल रहे।