नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ रोजाना संयुक्त अभियान चलाएरू सीडीओ
हरिद्वार। प्रभारी डीएम और सीडीओ ने ड्रग्स, शराब, भांग और जंगली भांग के अवैध कारोबार की संभावनाएं वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही क्षेत्रवार रोस्टर तैयार कर दिवाली तक रोजाना नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने को भी निर्देशित किया है। वहीं सीडीओ ने एसडीएम को भी निर्देश दिए कि नशे के संबंध में ग्राउंड निरीक्षण करते हुए अपने स्तर से रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करें। शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता और रैलियों आदि के माध्यम से नशे के खिलाफ जन-जागरूकता पैदा करना सुनिश्चित करें। बुधवार की रोशनाबाद विकास भवन सभागार में नार्को कोआर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) विषय पर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में एडीएम (प्रशासन) पीएल शाह ने नशे संबंधी पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान एसडीएम लक्सर जीएस चौहान, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, सीएमओ ड़ मनीष दत्त, सीओ निहारिका सेमवाल, विजय देवराडी, ममता, अजय नेगी, राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।