सौहार्द के साथ मनाए ईद का त्योहार
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने ली पीस कमेटी की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से ईद का त्योहार भाई चारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। कहा कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन मई ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में शहर में शांति व्यवस्था बनी रहें इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना होगा। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर प्रशासन व पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए बकायदा टीमें भी तैनात की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली ने बताया कि ईद को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। इस दौरान अधिकारियों ने नगर निगम से शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कहा कि सुबह नौ बजे से पहले शहर का कूड़ा उठ जाएं इसके लिए नगर निगम को गंभीरता से कार्य करना होगा।