भाईचारे के साथ मनाएं ईद उल मिलाद पर्व
चम्पावत। पुलिस ने ईद उल मिलाद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। बुधवार की शाम सीओ अविनाश वर्मा ने नागरिकों, मोलानाओं, जन प्रतिनिधियों और व्यापारियों के साथ बैठक की। सीओ ने लोगों से पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने की अपील की। किसी भी पक्ष की ओर से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कोई कदम न उठाए जाने की हिदायत भी दी। साथ ही ईद उल मिलाद के जुलूस को निर्धारित रास्ते से ही निकालने के निर्देश दिए। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।