सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं होली : उपजिलाधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : थाना लक्ष्मणझूला परिसर में उप जिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार राणा, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चन्द्र रमोला की ओर से शांति सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोगों से होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने की अपील की गई। साथ ही कहा कि यदि किसी ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप जिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार राणा ने कहा कि होली के त्योहार पर सभी समुदाय के लोग शांति व्यवस्था बनाएं रखें। यदि कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की जानकारी बिना प्रमाणिकता के साझा न करें। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सभी अपनी-अपनी दुकान/ कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से सुचारू रखें।