शांति पूर्वक मनाएं होली त्योहार: सीओ
क्षेत्राधिकारी पौड़ी ने ली सतपुली थाने में व्यापारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने सतपुली के व्यापारियों व लोगों से शांति पूर्वक होली त्योहार मनाने की अपील की है। कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी ने सतुपली थाने में व्यापारियों व लोगों की बैठक ली। उन्होनें कहा कि होली भाईचारे को त्योहार है, इसलिए हमें इसे शांति पूर्वक तरीके से मनाना चाहिए। कहा कि होली त्योहार में उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। त्योहार को देखते हुए सतपुली में पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात की जाएंगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष लाखन सिंह, एसआई कैलाश सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप नेगी, कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, प्रेम सिंह रावत, वेद प्रकाश वर्मा, थामेश्वर कुकरेती, सरीफ अहमद, मो. हनीफ, बृजमोहन रावत आदि मौजूद रहे।