शांति व सौहार्द के साथ मनाएं ईद का त्योहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से ईद का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कहा कि यदि कोई भी शांति भंग का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को भी ईद पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने ईद को लेकर शहर के व्यापारी व अन्य सामाजिक संगठनों की बैठक ली। कहा कि सभी को त्योहार मिल-जुलकर मनाने चाहिए। इससे प्रेम व आपसी सौहार्द की भावना विकसित होती है। उन्होंने ईद के दिन विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत भी दी। कहा कि यदि कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा कि शहर के संदिग्ध इलाकों में पुलिस भी लगातार गश्त पर रहेगी। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।