आचार संहिता को ध्यान में रखकर मनाएं होली का पर्व
उपजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस व प्रशासन ने होली का त्योहार आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मनाने की अपील की है। कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सोहन सैनी व अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी ने पीस कमेटी की बैठक ली। अधिकारियों ने कहा कि पूर्व में चिह्रित स्थानों पर ही होलिका दहन किया जाएगा। होली पर किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए आमजन पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। नशे में वाहन न चलाएं। यदि कोई भी कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा कि अनुमति लेने के बाद भी डीजे की आवास सीमित ही रखें। आसपास रहने वाले परिवारों को को किसी भी तरह की परेशान न हो इसका ध्यान रखें। होली पर शहर के संदिग्ध इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, मुकेश मल्होत्रा, आशाराम, विवेक अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, अहसान आदि मौजूद रहे।