जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : मंगलवार को विकासखंड थलीसैंण की 103 ग्राम पंचायत में पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला समूह, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल एवं समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विकासखंड सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने फलदार, छायादार, चारा पत्ती प्रजाति के पौधों का रोपण कर हरेला पर्व मनाया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत में निर्मित अमृत वाटिका, आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, अमृत सरोवर एवं जल के पुनरुद्धार के लिए किये जा रहे कार्यों के पास पौधा रोपण कार्य किया गया। विकासखंड थलीसैंण की ग्राम पंचायत पोखरी में हरेला पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी टीकाराम कोटियाल, मनरेगा उप कार्यक्रम अधिकारी योगेश रावत्,ा ग्राम विकास अधिकारी रोहित पंवार, जेई मनरेगा संतोष नेगी, योगेंद्र सिंह एवं वीडियो पंचायत रवि शंकर नेगी, ग्राम प्रधान मनोज पोखरियाल आदि मौजूद थे।