घर वापसी पर मनाया जश्न
पिथौरागढ़। भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में दुबारा शामिल होने पर महेंद्र लुंठी व राजेंद्र भट्ट के समर्थकों ने सिल्थाम में जश्न मनाया। पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने ने युवाओं को नई ताकत मिलेगी। कहा कि विधानसभा चुनावों में भी इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, पूर्व नगर अध्यक्ष पवन पाटनी, प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी, प्रदेश महासचिव आशीष हावर्ड, राहुल लुंठी, मन्नू ठकुराठी, मुस्तकीम, हरीश कुमार, किशन लोहिया मौजूद रहे।