धूमधाम से मनाया ग्रीष्मकालीन शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हैप्पी होम स्कूल का ग्रीष्मकालीन शिविर धूमधाम के साथ मनाया गया।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका ऊषा सिंह व प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने किया। शिविर में विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के लिए बलून फाइटिंग, एरोबिक्स, फ्रफ्ट वर्क सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। विद्यार्थियों को राजाजी टाइगर रिजर्व, चीला रेंज का शैक्षिक भ्रमण भी करवाया गया।