अभाविप के स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संगठन के स्थापना दिवस पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महामारी के इस दौर में देश के इन कोरोना योद्धाओं ने अतुलनीय कार्य किया है और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़ी है। संकटकाल में ये खुद की चिंता किए बगैर दूसरों का जीवन बचाने में लगे रहे।
कार्यक्रम में कोरोनाकाल में तत्परता से अपना फर्ज निभाने के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीसी काला सहित स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। नगर मंत्री नितिन दिवाकर ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्र सेवा संगठन है, जिसकी स्थापना 9 जुलाई सन 1949 में बलराज माधव की अगुवाई में हुई थी। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित एवं राष्ट्रहित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की छात्र राजनीति का एक अहम नाम और इस छात्र संगठन का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र और छात्रहित के लिए लगातार लड़ाई लड़ती आ रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर नगर विस्तारक मृदुल भट्ट, नगर मंत्री नितिन दिवाकर, जिला संयोजक अजय कुमार, इकाई अध्यक्ष सागर कंडवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक घिल्डियाल, अजय रावत, ध्रुव अग्रवाल, ईशान जदली आदि मौजूद रहे।