भैलो खेलकर धूमधाम से मनाई इगास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हिंदू जागरण मंच की ओर से लोक पर्व इगास बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंच के सदस्यों ने भैलो भी खेला।
उमरावनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में आयोजित इगास लोक पर्व पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को इगास की शुभकामनाएं दी। हिन्दू जागरण मंच के प्रचार प्रमुख सौरभ गोदियाल ने कहा कि 17वीं सदी में जब वीर माधो सिंह भंडारी तिब्बत की लड़ाई लड़ने गए थे, तब लोगों ने दीपावली नहीं मनाई थी। लेकिन जब वह रण जीतकर लौटे, तो दीयों से पूरे क्षेत्र को रोशन कर इगास का पर्व दीपावली के रूप में मनाया गया। तभी से इगास या बूढ़ी दीपावली धूमधाम से मनाई जाती है। हमारे लिए अपनी परंपराओं, रीति रिवाजों व संस्कृति को जानना और समझना अति आवश्यक है ताकि हम उनके बारे में अगली पीढ़ी को बता सकें। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनीष पांथरी, जिला संयोजक विकास पंत, जिला कार्यावाह संदीप उनियाल, मंडल कार्यवाह मिथलेश ध्यानी, नगर उपाध्यक्ष विमल कोटियाल, रविन्द्र बिष्ट, प्रीतम नेगी, सत्यदेव, स्वाति सेमवाल, सुरभि, सुभागनी उपस्थित थे।