30 व 31 अक्तूबर को खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं का आयोजन
चमोली। ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों में 30 व 31 अक्तूबर को खेल महाकुंभ 2021 की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ 2021की तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि न्याय पंचायत स्तर की सभी खेल प्रतियोगिताएं 30 व 31 अक्टूबर को संपन्न की जाएंगी। तथा ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता दीपावली अवकाश के उपरांत 9 नवंबर से13 नवंबर तक आयोजित होगी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पीएस रावत ने बताया कि इस वर्ष अंडर 14 की सभी खेल प्रतियोगिता न्याय पंचायत स्तर पर संपन्न कराई जाएगी।वहां से अव्वल रहे खिलाड़ी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें। ब्लाक स्तर पर अंडर 14, 17 व 21आयु वर्ग के बालकध्बालिकाएं कब्बडी, खो-खो,वालीबाल, गोला देंक, चक्का देंक, भाला देंक, ऊंची कूद-लंबी कूद आदि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं।कहा कि खेलमहाकुंभ में प्रतिभाग करनेवाले सभी प्रतिभागियों को विकास खण्ड अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बताया गया कि ब्लाक स्तरीय खेलमहाकुंभ प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्तिपत्र के साथ नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। बैठक में खेलमहाकुंभ आयोजन समिति के संरक्षक ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, अध्यक्ष बीडीओ मदनसिंह ,खण्ड शिक्षा अधिकारी के़एस़ टोलिया तथा ब्लाक के सभी विद्यालयों के क्रीडाघ्प्रभारी मौजूद रहे।संचालन प्रांतीय रक्षक दल के ब्लाक कमाडंर रामानंद भट्ट ने किया।