धामी की ताजपोशी पर मनाया जश्न
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पार्टी हाईकमान द्वारा पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश की बागड़ोर देने पर मंगलवार को पौड़ी मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई और मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान पार्टी और पार्टी नेताओं के जिंदाबाद के नारे भी लगे। पौड़ी पार्टी दफ्तर के बाहर सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ता एकत्र होना शुरू हो गए थे। यह सिलसिला दिन भर चला। पार्टी के जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, नगराध्यक्ष क्रांति किशोर और दिगंबर नेगी आदि पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी ने सीएम पद पर धामी की दोबारा ताजपोशी की है। कहा सीएम धामी की अगुवाई में प्रदेश में विकास योजनाओं को गति मिलेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि अब पाइपलाइन की योजनाओं को शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी। प्रदेश सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को धरातल पर उतराने का काम करेगी।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″] पीएम का उत्तराखंड से विशेष लगाव है, ऐसे में यहां केंद्र की योजनाओं को पूरा लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि बुधवार को देहरादून में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो रहा है। जिसमें पीएम सहित तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे। जिले से कई पदाधिकारी भी शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे। इस मौके पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाएं और एक दूसरे को मिष्ठान वितरित किया। मौके मंडल महामंत्री सुरेंद्र जुगरान, नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश पंवार, ज्योति सुंदरियाल, धर्मवीर सिंह रावत, दीपक रावत, संतोषी, रीना, लक्ष्मण सिंह, उमा देवी, सिद्धी देवी, सुषमा भंडारी, रमेश लाल, दिनेश गौड़, सरिता लिंगवाल, हेमंती, किरन लिंगवाल आदि शामिल रहे। वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्कर जोशी ने भी सीएम पुष्कर सिंह धामी को दोबारा प्रदेश की बागडोर दिए जाने पर खुशी जताई। जोशी ने कहा कि सीएम की अगुवाई में प्रदेश में विकास योजनाओं को गति मिलेगी।