विकास की सोच के साथ बना है केंद्र का बजट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने आमजन के साथ ही कार्यकर्ताओं को बजट के बारे में बताया। कहा कि देश के बेहतर विकास की सोच के साथ केंद्र सरकार ने बजट जारी किया है।
नजीबाबाद चौराहे के समीप स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश डाटा प्रबंधन संयोजक मयंक गुप्ता ने बजट की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के बेहतर विकास को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। केंद्र सरकार के बजट में उत्तराखंड के लिए विशेष योजनाएं हैं। सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड के युवाओं को बेहतर स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है। सरकार कृषि हेतु नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देगी, बेहतर शिक्षा के साथ बेहतर रोजगार को फोकस किया गया है। बैठक में चार्टर्ड अकाउंटेंट अवधेश अग्रवाल ने इनकम टैक्स में मिलने वाली छूट के बारे में बताया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, प्रदेश संयोजक ऋषि कंडवाल, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटियाल, जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप अग्रवाल, विनोद रावत, आशीष सतीजा आदि मौजूद रहे।