केंद्र सरकार सभी सुरंगों का सुरक्षा आडिट कराएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने केंद्र सरकार से देश की समस्त सुरंगों का सुरक्षा आडिट कराने की मांग की है। कहा कि देश की सभी सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट कराया जाना बहुत जरूरी है। परिषद के सदस्यों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि वर्तमान में उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 14 दिन से 41 मजूदर फंसे हुए है। कहा कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए विदेशी मशीनों का सहारा भी लिया जा रहा है। यह सारा घटनाक्रम सुरंग में सुरक्षा के मानकों को अनदेखा करने के कारण हुआ है। इसलिए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए देश की सभी सुरंगों का सुरक्षा आडिट करवाया जाना चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद अध्यक्ष जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुरेश रावत, बलवंत सिंह रावत शामिल थे।