बाराकोट में युवाओं का टीकाकरण केंद्र शुरू
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में 18 वर्ष से 44 साल के युवाओं के टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने गुरुवार को कर दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराकोट में विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने युवाओं के लिए टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ करते हुए कहा सभी युवाओं से कोरोना का टीका लगाने के लिए कहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को 80 से ज्यादा युवाओं को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। 45 साल से उपर के लोगों को टीका लगाने का कार्य लगातार जारी है।