जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पोखड़ा ब्लॉक के मालकोट में सोमवार को सरकार जनता के द्वार के तहत मुख्य शिक्षाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्रोत से गांव के लिए पानी आता है, वह गर्मियों में सूख जाता है, जिस कारण ग्रामीणों को परेशानी होती है। सीईओ ने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों से पत्राचार किया जाएगा।
मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्तवाल ने बताया कि इसके साथ ही गांव की हाईस्कूल तक जाने वाली लिंक रोड के खस्ता हाल को लेकर भी ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी। ग्रामीणों ने मांग की कि उक्त सड़क का डामरीकरण किया जाए। इसके साथ ही गांव की पेयजल व्यवस्था को ठीक करने के लिए संगलाकोटी पंपिंग पेयजल योजना से गांव को पानी की सप्लाई दी जाए। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरिता देवी के साथ ही महेशानंद, सतीश चंद्र, बंसती देवी, विमला, सुनीता, विजय सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे। इसके बाद सीईओ ने खंडशिक्षाधिकारी दफ्तर एकेश्वर का भी निरीक्षण किया और बीईओ गूंजन अमरोही से विभिन्न जानकारी ली।