गढ़वाल विवि में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में भाषा प्रयोगशाला में छात्रों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स हुए शुरू हो गया है। जिसमें छात्र बढ़-चढ़ कर रूचि दिखा रहें है। गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर स्थित भाषा प्रयोगशाला में अंग्रेजी भाषा में वार्तालाप दक्षता पर केंद्रित प्रथम कोर्स में 60 छात्रों ने प्रवेश लिया है। यह कोर्स दो माह का है जिसे पूर्ण करने पर छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। भाषा प्रयोगशाला की समन्वयक डॉ. आरुषि उनियाल ने बताया कि छात्रों में कोर्स को लेकर खासा उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में वार्तालाप कुशलता के साथ शब्द चयन, व्याकरण, उच्चारण विश्वास तथा भावभंगिमा जैसे बिंदुओं का समावेश किया गया है। कहा कि भाषा प्रयोगशाला में शीघ्र कुछ अन्य विदेशी भाषाओं पर भी पाठ्यक्रम संचालित किए जाने की योजना है। प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अन्य अल्पकालिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। (एजेंसी)