आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किये प्रमाण पत्र

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के बाल विकास सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हो गया है। मुख्य अतिथि प्रभारी खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह नेगी ने 70 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक था, लेकिन 17 सितंबर को समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अभियान के चलते प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरूवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय “पोषण भी पढ़ाई भी” “सही पोषण देश रोशन” था। विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के पीएलवी जगमोहन डांगी ने जिला विधिक सेवाओं के तहत महिलाओं को नि:शुल्क कानूनी जानकारी के साथ ही घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार से पीड़ित महिला को वन स्टॉफ सेंटर में किस प्रकार कानूनी सहायता प्रदान की जाती है के बारे में बताया। इस मौके पर अजीज प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से मास्टर ट्रेनर श्वेता कंडारी, ऋषभ जड़धारी, बाल विकास विभाग की ओर से प्रभारी सीडीपीओ सुनीता तोपाल, सुपरवाइजर श्रीमती माया राणा, कार्यालय सहायक महराज सिंह, भारती पटवाल, अनु सेवक गोपाल कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *