लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल मंडल विकास निगम में पर्यटन विभाग द्वारा आरपीएल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का सोमवार को वितरण किया गया। कार्यक्रम में 100 लाभार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में श्रीनगर के होटल व्यवसाय, फल-सब्जी व्यवसाय एवं खाद्य से संबंधित व्यवसायियों ने भाग लिया। पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। जबकि सौरभ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यापार सभा श्रीनगर की ओर से विशेष सहयोग दिया गया। व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ने पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया। (एजेंसी)