100 से अधिक दिव्यांगों को बांटे प्रमाण पत्र
सक्षम के अनुरोध पर जिलाधिकारी पौड़ी ने लगवाया मानसिक रुग्णता का शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल (सक्षम) पौड़ी जिले की कोटद्वार इकाई के विशेष अनुरोध पर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान के द्वारा मानसिक रुग्णता व मन्दता के दिव्यांगों के लिए प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार में किया गया। इस अवसर पर कुल दिव्यांगजनो को प्रमाणित कर एक सौ से अधिक दिव्यांग जनों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए, जिनमें से मानिसक रुग्णता व मन्दता के दिव्यांगजन लगभग 84 दिव्यांग है।
शिविर में सक्षम कोटद्वार इकाई के अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत ने दिव्यांगों की सहायता के लिए समाज को आगे आने के लिए प्रेरित किया। सक्षम के प्रांत सचिव श्री कपिल रतूड़ी ने दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण हेतु समाज कल्याण अधिकारी से विचार विमर्श कर जिले की दिव्यांगता सूची में दिव्यांगता के प्रकार का कॉलम को भरने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सक्षम प्रांत सचिव ने जिलाधिकारी पौड़ी सहती आशीष चौहान जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि दिव्यांगजनो की पेंशन नियमित रहने व पौड़ी जिले के विभिन्न विकास खंडों में भी मानसिक रुग्णता के प्रमाणीकरण के शिविरों के आयोजन की मांग की। शिविर में सक्षम के कार्यकर्ताओं द्वारा कुल 145 दिव्यांगजनो का पंजीकरण करवाया गया था जिसमे लगभ 100 से अधिक दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत किये गये। आयोजित शिविर में डॉ जगदीश चन्द्र ध्यानी, डॉ दिनेश सिंह, डॉ अभिषेक जैन, डॉ राशिद, डॉ मोहित लखनिया व क्लर्क नरसिंह यादव व जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री विनोद कुमार उनियाल सहित दिव्यांगजनो की सहायता व पंजीकरण हेतु सक्षम के कोटद्वार इकाई के कार्यकर्ता सचिव विपुल उनियाल, सुदीप बौंठियाल, सिमरन बिष्ट, आरती खंतवाल, धर्मेंद्र पवांर आदि उपस्थित रहे।