प्रशिक्षुओं को किए प्रमाण पत्र वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली स्थित एक निजी होटल में बद्री फाउंडेशन एवं कॉटन कनेक्ट फार्मर कम्यूनिटी फाउंडेशन के सहयोग से सौंदर्यशाला व ब्यूटीशियन कोशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
बद्री फाउंडेशन के संयोजक योगेश बलूनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार चलाएं जा रहे है। इसी के तहत सतपुली में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 50 महिला एवं युवतियों ने प्रशिक्षण लिया। कहा कि बीना ठाकुर संयोजक कॉटन कनेक्ट फार्मर कम्यूनिटी फाउंडेशन साथ ही कई और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम सतपुली में चल रहे है। जिसमें ब्यूटीशियन, सिलाई, कढ़ाई सहित अन्य प्रशिक्षण दिये जा रहे है। कार्यक्रम का संचालन मुकेश बहुगुणा ने किया। कार्यक्रम में बद्री फाउंडेशन के संयोजक योगेश बलूनी, बीना ठाकुर संयोजक कॉटन कनेक्ट फार्मर कम्यूनिटी फाउंडेशन, श्रीमती अंजना वर्मा, ओम प्रकाश चंदोला, जयदीप नेगी अध्यक्ष व्यापार मंडल, अशोक डुकलान, त्रिलोक चौहान, सुनीता चंदोला संस्थापक चंदोला ब्यूटी पार्लर, आनंदमनी बलूनी, बृजमोहन रावत, मीना लिंगवाल प्रधानाध्यापिका मार्डन पब्लिक स्कूल, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, अनूप काला, चंद्रमोहन रावत, संयम काला, नितिन काला, कृष्ण काला आदि मौजूद थे।