युवक व युवतियों को दिए प्रमाण पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की ओर से इफको इंटरनेशनल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अनुसूचित जाति की युवा युवतियों के लिए कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
अनुसूचित जाति की युवा-युवतियों के लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं को दो माह का व्यूटीशियन व कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद आयोजित कार्यक्रम में पार्षद सुखपाल शाह ने चालीस बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, तीस बच्चों को व्यूटीशियन प्रमाण पत्र वितरित किए। सेंटर मैनेजर दीपक देव, सागर शाह ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति के गरीब बच्चों के लिए सरकार द्वारा संचालित है आगे भी इस योजना को चलाया जाएगा। कुसुम देवी व दमंती देवी ने दो महीने तक बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया।